अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे गहोई वैश्य महिला मण्डल द्वारा केक काटकर बडी माला पहनाकर महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे का किया सामूहिक रूप से अभिनंदन
शिवपुरी। गहोई वैश्य समाज चौरासी क्षैत्र महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे का शिवशक्ति नगर शिवपुरी मे महिला मण्डल सचिव तरूणा दिनेश नीखरा के निवास पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम मे हर्षोल्लास के साथ केक काटकर, बारह फुट लंबाई की बडी फूलों की माला सामूहिक रूप से पहिनाकर अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन कर महिला दिवस मनाया।इस अवसर पर चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने उपस्थित सभी मण्डल की पदाधिकारियों का हार्दिक आभार प्रगट करते हुए।सामाजिक कार्यक्रमों मे हम सभी को बढ चढकर भाग लेकर समाज हितकारी आयोजित करते रहना चाहिए।जिससे समाज मे जागरूकता का संचार होता रहता है।सभी उपस्थित महिला मण्डल पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाइयां और शुभ कामनाएं देते हुए , ज्योति अनिल डेंगरे के नेतृत्व मे चौरासी क्षैत्र मे महिलाओं मे नया उत्साह और उर्जा का संचार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें