शिवपुरी। होली दोज के दिन पोलोग्राउंड और अस्पताल चौराहा पार्क में 'जय माई मानव सेवा समिति' के सदस्यों द्वारा एक नई पहल की निरंतरता को जारी रखते हुए पक्षियों को दाना पानी के लिये सकोरा लगाए गये। जय माई मानव सेवा समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आज के सहयोगी सदस्य अमित गोयल, रमन अग्रवाल, त्रिवेंद्र नाथ व्यास, जितेंद्र मित्तल, मयंक महाजन, गौरव गोयल, पलाश बबेजा, दीपेश पारीक, सौरभ गोयल, प्रवीण राठौर, आदविक मित्तल ओर सभी सदस्यों का धन्यवाद। लोग बोले इन्हें दिलो जान से सलाम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें