संदिग्ध मौत से फैली सनसनी
सावरकर उद्यान में नपा की दुकान में अचेत मिला प्रवीण
शिवपुरी। नगर के जाने माने बंसल खानदान से सम्बद्ध करोली ऑटो पार्ट्स के संचालक प्रवीण बंसल मुंशी पुत्र प्रेम बंसल कांच वाले कि सोमवार को संदिग्ध मौत हो गई है। सावरकर उद्यान के ऊपर नपा की दुकान में प्रॉपर्टी का काम पार्टनरी मे करने वाले की दुकान में प्रवीण अचेत मिला। जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। परिजनों को संदेह है कि यह साधारण मौत नहीं है। झाग आने की बात कही जा रही है। सुबह पीएम किया जाएगा। इसके चलते प्रवीण के चाचा सोहन बंसल ने भागवत कथा का आयोजन निरस्त कर दिया। प्रवीण की अंत्येष्टि मंगलवार सुबह 10.30 बजे मुक्तिधाम में होगी। राघवेंद्र नगर से अंतिम यात्रा जाएगी। इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें