शिवपुरी। शहर के मध्य पोलोग्राउण्ड मैदान पर जय भारत हॉकी क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टूर्नामेंट में आज झांसी उज्जैन गुना और शिवपुरी विजयी रहे आज खेले गए पहले मैच में झांसी ने गुना को 5-4 गोल के मुकाबले हराया दूसरा मैच शिवपुरी और हरियाणा के बीच खेला जाना था जिसमें हरियाणा की टीम समय पर उपस्थित नहीं हो पाई जिस कारण शिवपुरी को विजय घोषित किया गया।प्रतियोगिता में तीसरा मैच उज्जैन कानपुर के बीच खेला गया जिसमें उज्जैन ने कानपुर को 6-2 से हराया चौथा मैच गुना कानपुर के बीच खेला गया जिसमें गुना ने कानपुर को 5-4 से हराया प्रतियोगिता के के दौरान मैचों में अंपायरिंग अमन सेन मयंक शर्मा हर्ष राठौर दीपक राठौर नकुल राठौर दिशान खान ने की। जय भारत हॉकी क्लब से अर्चना केवट सोनिया खटीक मनोज राठौर दीपक राठौर नकुल राठौर एवं हॉकी प्रेमी उपस्थित रहे। आज के मैच में मुख्य अतिथि हनी बाथम (युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मांझी निषाद) रहे।अथितियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें