शिवपुरी। अच्छी मजबूत पकड़, दूर दृष्टि और सही ट्रिगर ऑपरेशन अच्छा निशाना लगाने के तीन प्रमुख सिद्धांत है। कैडेट्स को ध्यान रखना चाहिए कि एक गोली एक दुश्मन। हथियारों का प्रशिक्षण कैडेट्स के लिए बहुत महत्वूर्ण है। जो कैडेट्स हथियार के प्रशिक्षण में कुशल होते हैं, वह युद्धकाल में सेना के साथ मिलकर देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 35 एमपी बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व केयर टेकर नितिन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रुप नंबर 97 (बी) हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट्स को हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन नायब सूबेदार जसबिंदर सिंह व हवलदार संजय पंवार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स से रायफल फायरिंग कराने के दौरान युद्ध क्षेत्र में होने वाली हरकतों, शत्रु की चाल, फायरिंग पोजिशन, जमीनी आड़ व टारगेट फतह करने के बारीकी गुण सिखाए गए। शस्त्र प्रशिक्षण के बारे में कैडेट्स अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि फायरिंग करना बेहद रोमांचक अनुभव रहा । जब हमें फौज़ में जाकर देश सेवा का सीधा अवसर मिलेगा तब यह तालीम हमें बहुत काम आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें