शिवपुरी। दोस्तों रंगों का त्यौहार होली आप सभी के जीवन में सतरंगी खुशियाँ लेकर आये। आपके भरपूर प्यार के बूते हमारा आपका मामा का धमाका डॉट कॉम अच्छी और सच्ची खबरों का पोर्टल 16 लाख 78 हजार पार हो गया। यही स्नेह, प्यार, मोहब्बत बनाये रखिये। दोस्तों इस होली से हम धमाका बिछुआ नाम से एक कॉलम शुरू करने जा रहे हैं। कोशिश रहेगी यह कॉलम जिसके लिये लिखा जाए उसे बिछुआ जरूर डंक मारे। तो बने रहिये साथ कलरफुल होली में हमारे साथ। आनंद लीजिये हमारे अजीज मित्र जाहिद खान की तरफ से होली पर मिला यह खूबसूरत संदेश......
हो के सरशार बहुत इश्क़ से गाएँ होली
इक नए रंग से अपनों को सुनाएँ होली
मुल्क से फ़िरक़ा-परस्ती को हटा ही डालो
दैर-ओ-काबा के तफ़रक़े को मिटा ही डालो
हिन्द को देश मोहब्बत का बना ही डालो
ये नया गीत ज़माने को सुना ही डालो
डाल दे मुल्क में उल्फ़त की बिनाएँ होली
दोस्तो आओ चलो ऐसी मनाएँ होली

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें