शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश सहित शिवपुरी जिले के सभी निवासियों को होली के शुभ अवसर पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
मंत्री सिंधिया ने कहा है कि रंगों का त्योहार होली आपसी मेलजोल का त्यौहार है, इस त्यौहार पर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का निश्चय करना चाहिए और एक अच्छा सामाजिक वातावरण बनाने की शपथ लेनी चाहिये एवं इस त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और आपसी मतभेद ईर्ष्या, द्वेष भुलाकर नये समाज के निर्माण में भागीदार बनने की अपनी भावना व्यक्त की है। सभी से आग्रह है कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें