शिवपुरी। नगर के प्रगति बाजार हलवाई खाने स्थित कनिका कलेक्शन पर आज सुबह से शाम तक बिजली गुल रही। संचालक सोहन बंसल दिन भर फोन लगाते रहे लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बिजली गुल रहने की यह पहली शिकायत नहीं है बल्कि नगर के लोग लंबे समय से भारी परेशान हैं। भोपाल नम्बर लगता नहीं या फिर सुनवाई नहीं होती। लोग परेशान होते रहते हैं। आज कनिका कलकशन पर शाम 7 बजे तक बिजली नहीं आई थी। मामला गंभीर इसलिये है कि बंसल के 6 कनेक्शन के हैं इनमे से 5 की लाइट आ रही थी जबकि 1 की नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें