शिवपुरी में गहराने लगा पानी संकट, टैंकर व्यवस्था चालू की जाए: कु.शिवानी राठौर
शिवपुरी। शहर में बढ़ रही लगातार पीने के पानी के संकट की समस्या के संबंध में कु.शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी के नेतृत्व में आज जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन शहर के विभिन्न वार्डों के निवासियों द्वारा सोपा गया। ज्ञापन में शिवपुरी शहर में व्याप्त जल संकट की समस्या को बताया गया। शिवानी राठौर ने बताया कि गर्मियों प्रारंभ हो चुकी हैं शिवपुरी शहर में जल संकट लगातार गहराता चला जा रहा है। शिवपुरी शहर के सभी विभिन्न वार्डों में ट्यूबवेलों का जलस्तर कम होने से उनके द्वारा सप्लाई कम दी जा रही है। समय-समय पर मणिखेड़ा द्वारा की जा रही जल सप्लाई भी विभिन्न कारणों से बाधित हो जाती है। इन सभी कारणों से शिवपुरी शहर में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है । शहर के विभिन्न वार्डों में पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। पीने के पानी की समस्या को उक्त समय रहते सही योजनानुसार हल नहीं किया गया तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। अतः जिलाधीश महोदय तुरंत संज्ञान लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में कम से कम पांच टैंकर प्रति वार्ड प्रतिदिन आम जनता को उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे की आम जनता को शुद्ध पेयजल पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध होता रहे तथा वह अपने समय को अन्य आवश्यक कार्य में प्रयोग कर सकें । इस अवसर पर कुमारी शिवानी राठौर के साथ पिछड़ा वर्ग महिला पदाधिकारी, राखी सोनी,बिदो जाटव, पिंकी सोनी, राजकुमारी जाटव , अमन राठोर, शुभम राठोर, हिमांशु एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें