शिवपुरी। कोरोना रोकथाम के लिये उठाये जा रहे कदम में अब एक कोरोना अलर्ट गीत कोलारस के एसडीएम गणेश जायसवाल ने गाया है। खुद लिखकर उन्होंने यह गीत बचना के हसीनों लो में आ गया कि धुन पर 'बचना देश वालों आया फिर कोरोना' गाया है। बता दें कि खुद कोरोना से टकरा चूके कलक्टर अक्षय सिंह सभी का हौंसला बढाते हुए कोरोना से जंग लड़ रहे हैं जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, नगर के लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें