देखिये समर अली की ब्यूटीफुल क्लिक
शिवपुरी। इन दिनों ग्वालियर, झाँसी, गुना, श्योपुर किसी भी दिशा में चले जाइये आप वाओ वाओ करते नहीं थकेंगे। प्रकृति ने पलाश के रंगीन फूलों की चादर ओढ़ रखी है। हर साल होली आगमन का संदेश यही पलाश के खूबसूरत पुष्प लेकर आते हैं। हमारी टीम के साथी और कैमरे पर जबरदस्त कमांड रखने वाले नरवर निवासी समर अली ने इन ब्यूटीफुल फूलों को कैमरे में कैद किया।
शुद्धि ने भी किया क्लिक
एक तरफ समर तो दूसरी तरफ हमारी छोटी बेटी शुद्धि जिसे बचपन से इन फूलों से खास लगाव रहा और हर होली पर हम उसे साथ लेकर ये फूल घर लाते रहे इस बार भी खूब खिले हुए हैं। इनकी खासियत ये है कि इन्हें पानी में रख दिया जाए तो यह कलर छोड़ देते हैं। हालांकि इस बार भी कोरोना घरों के बाहर तैनात है सो होली नहीं मनानी। इसलिए इन्हें देखकर कम से कम हम इतरा तो सकते ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें