Responsive Ad Slot

Latest

latest

अवैध रेत परिवहन करने वाले को भेजा जेल

बुधवार, 3 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
डबरा। अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने जेल भेजा
घटना का संक्षिप्‍त विवरण इस प्रकार है कि थाना डबरा देहात में पदस्‍थ राजकुमारी परमार मय बल के फरार आरोपियों की तलाश हेतु ग्राम बेरखेडा पहुंची तभी भैसनारी तरफ से आ रहे लाल रंग का महिंन्‍द्रा ट्रेक्‍टर मय ट्रोली के जिसमें रेत भरी हुई थी आता दिखा ट्रेक्‍टर का ड्राइबर पुलिस को देखकर ट्रेक्‍टर को छोडकर भाग गया जिसे पुलिस ने कब्‍जे में लिया । उक्‍त ट्रेक्‍टर के चैचिस नंबर एवं इंजन नंबर नेट पर डालकर ट्रेक्‍टर के वाहन मालिक का नाम पते की जानकारी निकाली तो वाहन स्‍वामी का नाम लखपति सिंह गुर्जर पुत्र सालिकराम गुर्जर निवासी रजियार का होना बताया गया। ट्रेक्‍टर का रजिस्‍ट्रेशन नंबर एमपी 07 एवी 5957 है। उक्‍त घटना के आधार पर थाना डबरा देहांत में रिपोर्ट की गई । आरोपी लखपति सिंह गुर्जर पुत्र सालिकराम गुर्जर निवासी रजियार जिला ग्‍वालियर पर अपक्र 322/20 धारा 379, 414 भादवि 4ए,21ए खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत पंजीवद्ध किया गया। दिनांक 02/03/2021 को आरोपी लखपति सिंह गुर्जर पुत्र सालिकराम गुर्जर निवासी रजियार जिला ग्‍वालियर थाना डबरा देहांत ने गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय श्री राजीव राव गौतम न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील डबरा के समक्ष पेश किया गया । जिसे माननीय न्‍यायालय के द्वारा दिनांक 15.03.2021 तक आरोपी को न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री गोल्‍डन राय के द्वारा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129