कैलारस। कैलारस नगर एमएस रोड पुरानी सब्जी मंडी पर जन जाग्रति मंच व पत्रकारों ने कोरोना संक्रमण को लेकर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा जन जागरूक अभियान चलाया।
जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों को मास्क, सैनिटाइजर, सावुन वितिरित किए ।यहा बतादे देश के अंदर पिछले 1 वर्ष से संक्रमित बीमारी पैर पसार रही है। लेकिन फरवरी-मार्च में करोना के संक्रमित मरीजों की फिर से दिन दिन संख्या बढ़ती जा रही है इसे लेकर सरकार भी चितिंत है और लोगों को जागरूक होने की शासन द्वारा हिदायते दी जा रही हैं
शासन की गाइडलाइन के चलते आज नगर में सैकड़ों लोगों को माक्स, सेनेटाइज, साबुन वितरित कर जागरूक अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी थाना प्रभारी ओपी आर्य, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी को शोभाराम मिश्रा कैलारस ,पत्रकार जगदीश हरदेनिया,
राधाकृष्ण सिंघल अमर सिंह जादौन दीपेंद्र सिंह जादौन अखिलेश पाराशर मनोज शर्मा गिर्राज शर्मा , समाजसेवी अशोक सिंह सिकरवार पत्रकार जुनेद पठान , गौरव गोड राजेन्द्र गोड ललित तोमर नागरिक, ने सहभागिता की
कार्यक्रम के आयोजक जगदीश हरदेनिया वरिष्ठ पत्रकार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही इस जन जागरूकता अभियान में सब भागीदारी करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Nagar palika Shivpuri dwara ki ja rahi chalan karywahi bina mask bina helmet par kya news hai sir.
जवाब देंहटाएं