इंसानों को ज्ञात गंभीर और घातक बीमारियों या महामारियों से बचाने के लिए टीकाकरण ही सबसे प्रभावी उपाय- डीपीओ देवेन्द्र सुन्दिरयाल
शिवपुरी। देश में पहली बार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 16 मार्च 1995 को मनाया गया था। उस दिन देश में ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। देश में विकलांगता की जनक मानी जानी वाली पोलियो महामारी को खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई थी। पिछले कुछ दशकों में टीटनस, पोलियो,टीबी जैसी घातक बीमारियों से लड़ने के लिए टीके एक अभिन्न हथियार के तौर पर उभरे हैं और इनके कारण लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकीं हैं। यह कहना था जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संजय ऋषिश्वर का जो कि आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा आयोजित कोविड 19 बेक्सीन एवं रुटीन बेक्सीन के यौद्धाओं के सम्मान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज नेशनल टीकाकरण दिवस पर संस्था द्वारा जिला कोल्ड चैन सीएमएचओ कार्यालय मे टीकाकरण कार्य में उल्लेखनीय एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले एएनएम, कोल्ड चेन प्रबंधक, बेक्सीनेटर, बेक्सीन समय पर पंहुचाने वाले वाहन चालक , शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर , टीकाकरण कार्य को आनॅलाईन समय पर एन्ट्री करने वाले आपरेटर का आज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेन्द्र सन्दरियाल, विशिष्ट अतिथि डा . संजय ऋषिश्वर, विशिष्ट अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.एस चोहान की उपस्थिति में कोविड19 वेक्सीन यौद्धाओं का सम्मान ट्राफी एवं सम्मान पत्र देकर किया सर्वप्रथम डा निदा खान डा कुणाल राठौर एवं डा माधव सक्सैना को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया इसके बाद एएनएम रेखा रजक, श्रीमती द्रोपदी शर्मा, आरती कबीर, पूनम शाक्य, रचना पाल, रबीना यादव, पप्पी खन्ना, सकुन धाकड़, गिरीजा धाकड़ , निशा मांझी, गीता केवट एंव नीलम जैन को मुख्य अतिथि सुन्दरियाल एवं डा. संजय द्वारा सम्मनित किया इसके बाद टीकाकरण कार्य को सफल बनाने मे बेक बाॅन के रुप में कार्यरत सीपी जैन, बीएस परिहार, मुकेश गुप्ता, श्रीकान्त त्रिपाठी, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के समन्वयक सुनील जैन, विनोद कांटे, देशराज मेहते , टीकाकरण वाहन चालक रसीद खान एवं दशरथ कोड़े को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेन्द्र सन्दरियाल ने कहा कि इंसानों को ज्ञात एवं गंभीर और घातक बीमारियों या महामारियों से बचाने के लिए टीकाकरण ही सबवे प्रभावी उपाय है कोविड 19 का बेक्सीन भी इसी का सवसे अच्छा उदारहण है लेकिन हमको बेक्सीन लगने के बाद भी सचेत रहने की आवश्यकता है जिससे कि हम कोरोना को हरा सकें इस कार्य में आज के सभी सम्मनित कोरोना बेक्सीन यौद्धा बधाई के पात्र है जिनको कि आज सम्मानित किया गया उनको अपने कार्य को और भी जिम्मेदारी से करने की आवश्यकता है उन्होने अपने साथ घटी टीकाकरण की कहानी भी सबके साथ साझा की कि टीकाकरण कार्य कितने जिम्मेदारी वाला काम है जिसको कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को आपस में समन्वय से बेहतर तरीके से करना है। विशिष्ट अतिथि डा एनएस चैहान ने इस अवसर पर कहा कि टीकाकरण का कार्य हो या कोविड 19 की बेक्सीन का कार्य हमारी टीकाकरण की टीम डा संजय ऋषिश्वर के नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रही है जो कि सराहनीय है एवं पूरी टीकाकरण की टीम सम्मान की हकदार है कोरोना से बचने के के लिए मास्क एवं सोसल डिस्टेसिंग का पालन जरुर करें । डा निदा खान ने इस अवसर पर सभी को नेशनल टीकाकरण दिवस की बधाई दी एवं गर्भवती माताओं को पहले तिमाही में अवश्य टीक लगाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रवि गोयल ने कहा कि हमाारे भारत की 50 प्रतिशत गर्भवती खून की कमी से जूझ रही है इसके साथ धात्री माताओं में अनिमिया का प्रतिशत 58 है जो कि चिन्तीय है मेरी सभी से गुजारिश है कि कृपया धात्री माताओ के स्वास्थ्य एवं पेास्ट केयर पर भी हमको ध्यान देने की जरुरत है। कार्यकम में डा0 संजय ऋषिश्वर ने मुख्य अतिथि डीपीओ देवेन्द्र सुन्दरियाल को शाॅल श्रीफल,पौधे का गमला एवं ट्राॅफी देकर उनका सम्मान किया इसके बाद डीपीओ सुन्दरियालने डा. सजय ऋषिश्वर को शाॅल श्रीफल एवं ट्राफी देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा एनएस चैहान को प्रमोद गोयल ने शाॅल श्रीफल एवं पौधे का गमला देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र सुन्दरियाल ,डा. संजय ऋषिश्वर , डा एनएस चैहान, डा निदा खान , शक्तिशाली महिल संगठन के रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम, जिला कोल्ड चैन की पूरी टीम, सुनील जैन, डा माधव सक्सैना, एएनएम, टीकाकरण वाहन चालक एवं टीकाकरण के बेक्सीनेटर ने भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें