बेटी बचाने, पढ़ाने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समाज की
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम समापन में कहा कु. शिवानी राठौर ने
शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत चलाए जा रहे महिला जागरूकता कार्यक्रम का समापन गांधी आश्रम शिवपुरी पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित श्रीप्रकाश शर्मा जी विशिष्ट अतिथि गण मोहित अग्रवाल, पीतांबरा चौहान, शांति पाठक, वीणा जैन, नीलम जैन, सारीना मिर्जा, राखी अग्रवाल उपस्थित रहे साथ ही सभी ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए उध्बोधन दिया । पंडित श्रीप्रकाश शर्मा जी ने कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए बताया की महिला शक्ति समाज का बेहतर निर्माण कर सकती है। इसलिए समाज में महिलाओं को अपनी भूमिका सभी क्षेत्रों में दिखानी चाहिए। सशक्त महिला ही देश के बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती है। कु. शिवानी राठौर जिलाध्यक्ष महिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस शिवपुरी ने महिलाओं का स्वागत करते हुए बताया कि महिलाओं की राजनीतिक क्षेत्र में भूमिका काफी कम है जो चिंताजनक है। समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समाज की है। समाज का दायित्व केवल बेटी बचाना, बेटी पढ़ाना, ही नहीं है बल्कि उन्हें समय आने पर उचित अवसर देकर आगे बढ़ाना भी है। सभी समाजों को अपनी बेटियों को आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए। बहू - बेटियों को भी खुला आसमान समाज द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए। जिससे वह अपने सपनों की उड़ान पूरी क्षमता के अनुसार भर सकें। राजनीति में महिलाओं का भविष्य बेहतर है। इसलिए महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। शिवानी राठौर ने महिला जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिला जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सामाजिक सहभागिता, एवं राजनीतिक सहभागिता के संबंध में शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसमें शिवपुरी शहर की विभिन्न वार्डों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की तथा यह संकल्प लिया कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना बेहतर से बेहतर उत्कृष्ट कार्य करेंगी। इस अवसर पर राजकुमारी जाटव, रानी जाटव, पिंकी सोनी,राजकुमारी शर्मा, संगीता चतुर्वेदी, संजीदा बेगम, मनीषा जाटव, सुमन शाक्य, मालती कुशवाह, नीलम कुशवाह, ओम प्रकाश जॉली, राजेश पाठक, आलोक शुक्ला, साबीर, नलिन पंडित, मनोज राठोर, विजय बाथम, रामेत जाटव वीरेंद्र कुशवाह, मोनू रजक, साहब सिंह कुशवाह संजय चतुर्वेदी, वाजिद अली, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, चंद्रकांत शर्मा, आजाद खान सबदर बेग मिर्जा, उम्मीदवार एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें