शिवपुरी। भोले भाले ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और वसूली करने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक एएसआई रूपये का लेनदेन करते केमरे में नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। एसपी से मामले की शिकायत वीडियो देकर की गई जिसके बाद एसपी राजेश सिंह ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। पिछोर एसडीओपी से मामले की जांच कराई जा रही है। बता दें कि शिवपुरी के मायापुर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर पर झूठे केस में फसाने की धमकियां देकर ग्रामीण बृजेंद्र सिंह यादव से बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग का आरोप है। बकौल बृजेंद्र यादव ने सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर को दस हजार रुपये दिये।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमे देखा जा सकता है की सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर ग्रामीण से रुपये ले रहा है। लेनदेन की बातचीत सुनाई दे रही है। मोबाइल को लेकर भी दरोगा अलर्ट दिखाई दिये लेकिन तब भी ग्रामीणों ने धमाका कर डाला है। हालांकि हकीकत की पड़ताल के बाद पूरा मामला साफ होगा। इधर वीडियो पुरानी होनेकीबात कही जा रही है।
सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर से परेशान होकर पीड़ित बृजेंद्र सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल को शिकायत की। साथ ही वीडियो भी दी गई है। बृजेंद्र यादव का यह भी कहना है कि वह अकेला पीडित नहीं है आसपास के ग्रामीण भी सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह गुर्जर से परेशान हैं। देखियेे वायरल वीडियो।
-
यह बोले एसपी
मामला संज्ञान में आया है पिछोर एसडीओपी को जांच के लिए कहा है। फिलहाल उसे लाइन अटैच किया है। जांच के बाद संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी।
राजेश चन्देल, एसपी शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें