शिवपुरी। नगर के कास्टमगेट क़िलाबनी वाले अजीत जैन ने अपने घी व्यवसाई पुत्र विकास जैन पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत एसपी से की है। पिता ने शिकायत में लिखा कि उसके लव मैरिज करने वाले पुत्र विकास ने बच्चो का हवाला देकर दो साल पहले मुझे, पत्नी को बहला फुसला लिया। कहा सेवा करेंगे। अब दाने दाने को तरसा रहा है। मकान हड़पना चाहता है। मेरी पत्नी को ब्रेन हेमरेज हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें