शिवपुरी। नगर के पुराने बस स्टैंड के सामने स्थित पंकज नमकीन के मालिक पवन माहेश्वरी की आज सुबह अचानक मौत हो गई। दुकान पर नियमित रूप से आने के कुछ देर बाद ही उन्हें अटैक आया और दम तोड़ दिया। व्यवसायी पवन माहेष्वरी मिलनसार, जिंदादिल और खुश मिजाज के थे। वे पंकज माहेष्वरी के बड़े भाई थे। उनके निधन की खबर से व्यवसायी जगत में शोक की लहर दौड गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें