शिवपुरी। बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे तृतीय बैडमिंटन लीग में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। शिविर के कैंप के रैंकर प्लेयर को हार का सामना करना पड़ा कई उलटफेर हुए।
बैडमिंटन लीग से बच्चो का उत्साह दोगुना हो गया है
शुरूआत बच्चों के मार्च माह में उत्साह को देखते हुए यह बैडमिंटन लीग की शुरुआत की गई जिसमें बच्चों का उत्साह देखने लायक है। शिविर में भाग लेकर खिलाड़ी बैडमिंटन की बारीकियां सीख रहे हैं मैच प्रेशर को कैसे रिलीज किया जाता है यह भी सीख रहे हैं।
आने वाले समय में जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है।
आज इस प्रतियोगिता में जो मैच हुए उन सभी मैच का स्कोर
अधिराज ने pragan को 11-7 से वेदांत ने रिधान को 11-9, से एकता ने अर्णव को 11 -9 से
रिधान ने अरमान को 11-4 से
अथर्व ने संस्कृति को 11-3 वेदांत ने आरुष को 11 -4 से
अक्ष ने युवराज को 11-9 से,
कृष्णंशू ने अधिराज को 11-5 से शिकस्त दी।
3 राउंड की लीग सभी खिलाडियो ने अपने नाम की
एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आने वाले लीग के लिये शुभकामनये दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें