शिवपुरी। नगर की संस्था Street_animal_helping_group स्ट्रीट एनिमल हैल्पिंग एसोसिएशन (साहा) के कार्यकर्ताओं ने होली के अवसर पर आज शिवपुरी के सहराना में जाकर बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, टॉफी , गुलाल का वितरण किया। संस्था के प्रमुख सहयोगी आदिश जैन, कनिष्क जैन, प्रफुल गुप्ता, राजा राठौर कृष्णा विशानी, कृष्णा गोयल, तनिश गुप्ता , पीयूषजैन , सजल, प्रथम शिवहरे, श्रेयांश , ह्रदय आदि मौजूद रहे। यह संस्था हर रविवार को शिवपुरी में जानवरो को खाना खिलाती है। घायल जानवरो का इलाज भी करवाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें