दिल्ली। केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को संसद में कहा कि अगले एक साल में मौजूदा टोल कलेक्शन सिस्टम यानी टोल नाकों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। टोल कलेक्शन के लिए नया सिस्टम अमल में लाया जाएगा। कहा कि मौजूदा टोल कलेक्शन की व्यवस्था को खत्म करके ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के जरिए टोल टैक्स वसूला जाएगा। वाहन जितने किलोमीटर हाईवे का प्रयोग करेगा, उतने किलोमीटर के टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। हाईवे पर वाहन चढ़ने और उतरने की रिकॉर्डिंग GPS के माध्यम से होगी।
ओल्ड वाहन में जीपीएस सरकार मुफ्त लगाएगी
आज प्रश्नकाल में जब अमरोहा के सांसद दानिश कुंवर अली ने सवाल किया तो जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए वाहनों में GPS कंपनी की ओर से लगाकर दिया जा रहा है। जबकि पुराने वाहनों में GPS की समस्या है। टोल टैक्स कलेक्शन के नए सिस्टम के लिए सरकार की ओर से पुराने वाहनों में मुफ्त GPS लगवाया जाएगा। साफ है कि एक साल बाद जितना सफर उतना टोल लगने की उम्मीद जाग गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें