भोपाल। MP की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। हर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहा करेगा। यह फैंसला 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने के बाद गृह विभाग निर्देश जारी कर दिया है। इधर मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं 21 मार्च रविवार से शुरू होने जा रही हैं। कुछ अन्य परीक्षा भी हैं लेकिन लॉकडाउन के बावजूद अभ्यर्थी परीक्षा के लिए जा सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह बैठक के लिए बंगाल से लौटकर सीधे मंत्रालय पहुंचे थे। सीएम ने कहा कि सीएम ने कहा प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है स्थिति गंभीर न हो, इसके लिए मास्क लगाएं और भीड़ में न जाएं। कोरोना के चलते पिछले साल 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था, उसके ठीक एक साल बाद 21 मार्च को MP में दोबारा लॉकडाउन लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च में कोरोना की दूसरी लहर आई है। यह लहर ज्यादा खतरनाक है। संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन अभी भी बाजारों में लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा है। इधर महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने और जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है।
इंदौर और भोपाल में सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें