भोपाल। मध्यप्रदेश में किसान महापंचायत की जानकारी सामने आई है। जबलपुर में भारतीय किसान यूनियन के संभागीय अध्यक्ष रमेश पटेल के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश में महापंचायत होगी। जिसमें 15 मार्च को सिहोरा जबलपुर, 14 को रीवा और 8 मार्च को श्योपुर में राकेश टिकैत की सभा होने जा रही है। उसे कॉंग्रेस से समर्थन मिलने की बात भी सामने आई जिसे लेकर पनागर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सम्मति सेनि ने तो कहा कि कृषि कानून के विरोध के बावजूद सरकार कदम पीछे नहीं ले रही इसलिये कोंग्रेस आंदोलन के साथ है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें