दतिया। MP से बाहर वालों को 20 मार्च 2021 से प्रत्येक शनिवार को माँ पीतांबरा एवम धुंआमति माई के दर्शन कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट उत्तर गेट पर दिखाने के बाद ही मिलेंगे। यह रिपोर्ट 7 दिन के भीतर की होनी चाहिये नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही MP छोड़कर देश के किसी भी हिस्से से आने वाले माई के भक्तों को पूर्व ऑनलाईन पंजीयन भी कराकर आना होगा। यही नहीं मन्दिर में मोबाइल वेन हो गया है जबकि मास्क के बगैर प्रवेश नहीं मिलेगा।
MP के हैं तो मुख्य द्वार पर दिखाना होगा आधार कार्ड
अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो आपको आधार कार्ड, मुख्य द्वार पर दिखाना पड़ेगा। कार्ड नहीं तो प्रवेश नहीं।
साधक 7 दिन की रिपोर्ट के साथ कर सकेंगे साधना
मन्दिर में साधना करने वाले साधकों को भी कोरोना निगेटिव की 7 दिन के भीतर की रिपोर्ट दिखानी होगी तभी वे साधना कर पाएंगे। इसके अलावा वीआईपी पश्चिम द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। यह निर्णय श्री पीतांबरा पीठ दतिया व्यवस्था समिति ने लिए हैं। कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने माई के दरबार को शर्तो के साथ बाँध दिया है। उद्देश्य यही है कि भीड़ कम हो और लोग सुरक्षित रहें। हर शनिवार के ही दिन यह सभी नियम लागू रहेंगे। जबकि मास्क, मोबाइल का नियम प्रत्येक दिवस लागू होगा।
2 गज की दूरी जरूरी
मन्दिर में धुंआ मति माई के मंदिर के सामने भक्तों को खड़े नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही मन्दिर परिसर में 2 गज की दूरी के नियम से ही दर्शन कर सकेंगे।
ऑनलाइन पंजीयन की लिंक नोट कीजिये:
www.shripitambarapeeth.org

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें