Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका काम की बात: ऐसे भेजें Whatsapp पर बड़ी से बड़ी फाइल

सोमवार, 29 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। व्हाट्सएप में अधितकम 100MB तक की फाइल भेजने की सुविधा है। जबकि टेलीग्राम के जरिए आप 2 जीबी तक की फाइल भेज सकते हैं। हो सकता है आप बड़ी फाइल भेजने के लिए Dropbox और WeTransfer का सहारा लेते हों लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप बड़ी से बड़ी फाइल या वीडियो सीधा व्हाट्सएप पर ही भेज सकेंगे। 
अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं और आपको अक्सर बड़ी फाइल्स भेजने की जरुरत पड़ती है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं। आप गूगल ड्राइव का सहारा लेकर व्हाट्सएप पर बड़ी से बड़ी फाइल्स भेज सकते हैं। हालांकि गूगल ड्राइव पर 50 जीबी तक का स्पेस मुफ्त है, लेकिन इससे ज्यादा बड़ी फाइल होने पर आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।
16MB तक का भेज सकते हैं वीडियो
बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप के जरिए आप 16MB तक के साइज का वीडियो और अधिकतम 100MB तक की कोई फाइल भेज सकते हैं। इससे ऊपर के साइज को व्हाट्सएप भेजने से मना कर देगा। इसलिए यहां आपको गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना होगा। नीचे हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं। 
ऐसे भेजें Whatsapp पर बड़ी से बड़ी फाइल
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में गूगल ड्राइव को ओपन करना है। 
2. यह जरूर चेक कर लें कि आपकी फाइल जितनी बड़ी है, उतना स्पेस ड्राइव में खाली है या नहीं। 
3. अब + आइकॉन पर टैप करें और उस फाइल को सिलेक्ट कर लें जिसे भेजना चाहते हैं। 
4. गूगल ड्राइव पर फाइल की अपलोडिंग शुरू कर दें। इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है, जो आपकी इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करेगा।
 5. फाइल पूरी अपलोड हो जाने के बाद थ्री डॉट मेन्यू पर जाएं और Copy Link ऑप्शन को चुनें। 
6. अब इस लिंक को व्हाट्सएप पर उस व्यक्ति की चैट में पेस्ट कर दें जिसे आप वीडियो या फाइल भेजना चाहते हैं। 
7. वह व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके सीधा आपकी ड्राइव से उस फाइल को डाउनलोड कर लेगा। 
8. हो सकता है डाउनलोडिंग के लिए पहले आपसे एक्सेस भी मांगा जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129