शिवपुरी। नगर के स्वीट किंग प्रेम स्वीट के छतरी रोड स्थित प्रेम विला में अब 18 प्लस लोगों को 1 व 2 अप्रैल को वेक्सीन लगाई जाएगी। प्रेम स्वीट के संचालक राजू, राकेश जैन ने बताया कि श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया के आदेश पर पुनः वेकसीन केम्प का आयोजन “प्रेम विला“
में प्रेम स्वीट्स परिवार ओर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के तत्वावधान में होने जा रहा है। पहले केम्प की वेक्सीनेसन, सुविधाये ओर सेवा से प्रसन्न होकर श्रीमंत ने राजू को फिर से निर्देशित किया की राजू एक बार पुनःदो दिन ‘प्रेम विला’ पर वेकसीन केम्प आयोजित हो। सौभाग्य है, की प्रेम स्वीट्स परिवार ओर लायंस क्लब का क़ि श्रीमंत महाराज साहब ने पुनः सेवा का एक ओर अवसर दिया। राजू ने कहा कि जिलाधीश अक्षय सिंह, CMHO अर्जुनलाल शर्मा और बड़े भाई तुल्य डॉ संजय ऋषिश्वर (जिला टीकाकरण अधिकारी ) से बात करने के उपरांत तय हुआ की हम सब मिलकर कोरोना पर विजय पाने के लिए पुनः केम्प का आयोजन कर रहे हैं।
यह हैं डेट नोट कीजिये
- 1 / 05 / 2021 शनिवार, 9 am to 5 pm
- 2 / 05 /2021 रविवार 9 am to 5 pm.
अपील
आप सभी मित्र, बंधुवर स्वयं आयें व परिवारजन के साथ अपने सभी रिश्तेदार और साथियों को केम्प में लेकर अवश्य आयें व वेक्सीनेसन करायें। पंजीयन खुद ऑनलाइन आज ही कीजियेगा। निवेदक: राजेश जैन राजू , राकेश जैन ( अध्यक्ष - लायंस क्लब शिवपुरी साउथ) 9407007007, 9425236949, 7000725879, 94254 90124
प्रेम स्वीट्स, स्थान प्रेम विला , विष्णु मंदिर के सामने , शिवपुरी (म.प्र.) विशेष- कृपया मास्क लगाकर ही रहिये।
Note:- once you all have to do registration by yourself (online)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें