Responsive Ad Slot

Latest

latest

करैरा पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर तहसील कार्यालय के पास हुई 1करोड़ 24 लाख की चोरी,

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कवरेज के दौरान मीडिया पर एक एसआई ने दिखाया अपना रौब। 
अब देखना ये होगा कि पुलिस एफआईआर में क्या लिखती है।
करैरा। (युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट) नगर में एक करोड़ चौबीस लाख सहित सोने चांदी के जेबर ले उड़े चोर। करैरा-नगर के तहसील कार्यालय के नजदीक निवास करने वाले जहार सिंह पुत्र धनीराम गुर्जर के यहाँ मंगल-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया जिसमे वह 1 करोड़ 24 लाख नकद ,सोने की एक तोलावजनी दो जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र सोने का एक तोला,250 ग्राम बजनी चांदी की पायल ले गए।
कहां से आई इतनी बड़ी रकम-
फरयादी जहार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा रास्ट्रीयराज मार्ग पर 4 बीघा जमीन अभी 10 दिन पूर्व ही बेची थी जिससे यह राशि मुझे प्राप्त हुई थी।और में इस पैसे से कृषि की जमीन खरीदना चाह रहा था व एक जगह बात भी चल रही थी,तब तक यह घटना हो गई।
घर की बाउन्ड्री लाँघ कर आए चोर-
फरयादी का घर तहसील कार्यालय के ठीक पीछे स्थित है जिसकी बाउन्ड्री लाँघ कर चोर मकान के अंदर गए और कमरे का ताला तोड़कर बक्सों में रखी नकदी व सोना चांदी उठाकर ले गए।
सुबह 5 बजे के लगभग चला पता-
विमला गुर्जर पत्नी जहार सिंह जब सुबह भैसों का दूध लगाने प्रतिदिन की तरह उठी तो उसने कमरे का ताला टूटा देखा इसके परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान-लोगों का कहना है कि पुलिस थाना व तहसील के मध्य इतनी बड़ी चोरी हो गई और तहसील की सुरक्षा में तैनात गार्ड व पुलिस सोती रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129