जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में हुए कई निर्णय
शिवपुरी। जिले में इस रविवार से बाजार बंद नहीं रहेगा। यह निर्णय 2 अप्रैल को जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया। बैठक का आयोजन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। समूह ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये 11 अप्रैल रविवार से आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को जिले के बाजार बंद रहेगे जो शनिवार रात 10 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान गैस, मेडीकल स्टोर खुले रहेंगे। जबकि इसी शनिवार की रात 10 से सुबह 6 बजे तक बाजार में आवाजाही पूरी तरह से बन्द रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा, एसडीएम शिवपुरी अरविंद वाजपेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.ए.एल.शर्मा, डिप्टी कलक्टर काजल जावला, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रियाल, विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि कोलारस भागीरथ बाथम, धर्मगुरू, पत्रकार सहित अन्य अधिकारी एवं जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर ने समूह की बैठक के माध्यम से आमजन से अपील की है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें, जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। जिले में सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे है, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है। आमजन दूध, फल, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था बन्द से एक दिन पूर्व ही कर लें।कलेक्टर सिंह ने बैठक के दौरान सभी सदस्यों से कोरोना रोकथाम पर सुझाव आमंत्रित किए और सर्वसम्मति से निर्णयानुसार आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार जिले को बाजार बंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं और जिले में फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए बन्द की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में बनाए गए नाकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर टीम लगाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में हाॅटल, स्कूल, जिम, सिनेमा बंद रहेंगे।
पेट्रोल तभी जब होगा लगा मास्क
शनिवार से आपको तभी पेट्रोल मिलेगा जब फेस पर मास्क होगा। अगर मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। व्यवसाई तरुण अग्रवाल ने सभी पम्प।ब्यवसाइयो से नियम पॉलन करने की बात कही।
आवश्यक रूप से लगाये रेट लिस्ट
कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि दुकानों पर आवश्यक रेट लिस्ट चस्पा करें, मास्क लगाकर आने वाले उपभोक्ताओं को सामग्री का विक्रय करें। चाट, समोसे घर के लिये देवे दुकान पर खिलाया तो दुकान सील होगी। सोशल डिस्टसिंग का पालन करें और करायें। उन्होंने कहा कि काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
परेशानी हो तो करें फोन
कलेक्टर ने पाॅजीटिव मरीजों को आश्वस्त किया है कि हाॅम आईशोलेशन से घबराने की जरूरत नहीं है, यदि घर पर रहने की व्यवस्था नहीं है तो जिला चिकित्सालय में आए खाना एवं दवाईयों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। परेशानी होने पर कोई भी व्यक्ति 0749223700 ओर 07492 1075 पर फोन कर सकता है। जिले कि आंगनबाड़ी में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें