शिवपुरी। आज (27 अप्रैल 2021) मंगलवार को मेरी छोटी बहन सौ.कां. सौम्या का विवाह पाणिग्रहण बंधन है। विगत कई कार्यक्रमों में मुझे ओर मेरे परिवार को आपके आतिथ्य एवम स्वागत का सौभाग्य प्राप्त होता रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में COVID-19 के कारण केवल 10 लोगो की उपस्थिति में विवाह होना तय हुआ है। यूं तो विवाह समारोह में आप सभी की अनुपस्थिति एक सुखद एहसास न करा सकेगी पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने घर से ही नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान करकर। हमे कृतज्ञ करेंगे।आपका ही रमन अग्रवाल * साँवरिया प्रोपर्टी & कंस्ट्रक्शन, शिवपुरी
* अधिवक्ता - उच्च न्यायालय ग्वालियर 9893316-333 / 9479878-444

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें