Responsive Ad Slot

Latest

latest

कलेजा हिल रहा है, कल कोरोना के बिना चले गए कई लोग, इस तरह करें उपाय, देखिये

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बचकर रहिये साहब बिना कोरोना भी कहर टूट रहा है। शहर की हालत बहुत ही दुःखद है।
सोमवार को कोरोना से मृत व्यक्तियो के अतिरिक्त अंतिम यात्रा रथ के कई चक्कर मुक्ति धाम के लगे ।
बहुत ही दुःखद स्तिथि से गुजर रही शिवपुरी। 
क्या करें कि कंट्रोल हों मौत
- कोरोना को लेकर घबराएं नहीं। 
- खांसी, जुकाम, बुखार जो भी हो। परिजनों से तुरंत अलग होकर अपने फैमली डॉक्टर से दवाई लें। तत्काल जांच करवाएं। देरी हो या सेम्पल न हो तब भी अलग रहकर उपचार जारी रखें। डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना की जो दवाई इन लक्षणों में लेना जरूरी हैं डॉक्टर की सलाह पर लेते रहें। ऐसा करने पर आप रिपोर्ट पॉजिटिव आने तक आधी जंग तो जीत ही लेते हैं। परिजनों से अलग होने पर वे सुरक्षित रहते हैं। 
- कोरोना कोई एड्स नहीं है जो छुपाते हैं। खुलकर सेंपल दीजिये। डॉक्टर सलाह से जान बचाइए। देरी करने, डरने, घबराने छुपाने वालों की फिर सांस अटकती हैं। अटक रही हैं। इसलिये हरगिज न छुपाये। इलाज लेकर 5 दिन में फिट हों। 
- शादी, कथा, अन्तयेष्टि, इन आयोजन को चोरी छुपे दम से करना खुद को धोखा देना है। कोरोना को कोई चुनोती नही दे पा रहा आप किस खेत की मूली हैं। 
- बिना रासुखदारी के सामान्य लोगों की तरह अंतिम संस्कार होने दीजिए। समय विपदा का है। कैसे भी काटिये। 
- एक तरफ गरीब की लाश नपा जलाती है। आप रासुखदारी दिखाते हैं। किसे धोखा दे रहे हैं ? खुद को संक्रमण घर आता है। फिर पैकेज में कोरोना जान लेता है। 
- भगवान का भजन कीजिये। डरिये नहीं लड़िये। 
- हो सकता है भगवान जल्द इस कोरोना पाप से मुक्त कर दे। 
- आज हनुमान जयंती है आराधना कीजिये। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129