खनियाधाना। इलाके में कोविड 19 के दौरान नियम तोड़ने ओर कानून के उल्लंघन को लेकर एक दुकान संचालक पर केस दर्ज हुआ है। 27 अप्रैल को सम्पूर्ण खनियाधाना क्षेत्र मे राजस्व, नगर परिषद खनियाधाना व पुलिस बल के साथ मिलकर भ्रमण कर कोविड 19 के सम्बंध मे जारी दिशा निर्देशो का पालन करने हेतु लोगो को जागरूक किया गया। वार्ड क्र. 11, पौठियाई व ग्राम देवखो मे रेड जॉन के क्षेत्रो मे भी व्यवस्थाये देखी गई। कस्वा खनियाधाना मे भ्रमण के दौरान लक्ष्मण साहू पुत्र भगवान प्रसाद साहू निवासी वार्ड क्र. 12 पुराना अस्पताल चौराहा खनियाधाना की दुकान खोले हुये पाया गया एवं अन्य व्यक्तियो को बिना मास्क के बैठाये हुये पाया गया जिसे लेकर केस दर्ज किया। कलक्टर अक्षय सिंह जिला शिवपुरी के कोविड 19 के सम्बंध मे दिये गये आदेशो का उल्लघंन करते हुये एवं संक्रमण फैलाने का कृत्य करते हुये पाया जाने से उसके विरूध्द थाना खनियाधाना मे धारा 188, 269, 270 ताहि. के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें