शिवपुरी। कोरोना में सिर्फ वर्दी ही ईमानदारी से काम करती दिखाई देती है। पिछले साल, इस साल हमने कहीं और भी और शिवपुरी में तो कम से कम यही देखा है। उस पर एसपी राजेश सिंह चन्देल की संवेदनशीलता जग जाहिर हो चली है। आज यह तारीफ लिखने के पीछे भी एसपी राजेश ही हैं। जिन्हें पता लगा कि अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव कृतिम भाप की तरकीब लगवा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया तो अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव द्वारा जिला अस्पताल में भाप की मशीन लगवा दी गई है। गैस सिलेंडर, चूल्हा और कुकर के साथ पाइप लाइन से भाप लेते देखिये खुद राघवेंद्र और लोग।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें