शिवपुरी। जिले में जारी रवि उपार्जन के दौरान भंडारण में बड़े घोटाले की खबर है। जिले के पिछोर ने 35000 मेट्रिक टन के गोदाम की भंडारण छमता होने के बाबजूद जिले के दूरस्थ जगहों पर अनाज का भंडारण किया जा रहा है जिसके नतीजे में सरकार के खजाने पर लाखों की किसी चपत लग रही है। जहां महज 2 रुपये भाड़ा देकर भंडारण हो सकता है वहाँ सुनियोजित साजिश के तहत 15 रुपये भाड़ा दिया जा रहा है। कलक्टर अक्षय सिंह की जागरूकता के चलते जिले में भंडारण, खरीदी सुचारू रुप से जारी है लेकिन मध्यप्रदेश स्टेट सिविल कारपोरेशन के अधिकारियों कर्मचारियों की सांठ गांठ से सरकार के खजाने को चपत लगाई जा रही है। मसलन 10 किमी दूर के गोदाम में भंडारण न कराकर 100 किमी दूर भेजकर यह घोटाला किया जा रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा
यह बड़े घुटाले की जानकारी तब लगी जब आज मध्यप्रदेश स्टेट सिविल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को एक पत्र सीमा वेयरयहॉउसिंग, ऋतु ओर सरिता तथा इंदु वेरयहॉउसिंग की तरफ के प्रतिनिधि संतोष तायल ने लिखा। जिसमें खुलासा किया कि पिछोर में 35000 मेट्रिक छमता के वेयरहाउस निर्मित हैं। और 27 अप्रैल तक मेरे कैम्पस में 4 यूनिट भी बनकर तैयार हैं। 7 दिन में 2 यूनिट और बन जाएगी। प्रत्येक की छमता 6000 मेट्रिक टन है। जिसकी आईडी 17 अप्रैल को जारी हो चुकी है। मैपिंग हो गई है। लेकिन महावीर गुड्स केरियर द्वारा मेरी मेपिंग के बाबजूद उपार्जित गेंहू को बहुत दूर शिवपूरी ले जाकर सरकार को चपत लगाई जा रही है। 21 अप्रैल को इस संबंध में पत्र लिखने के बाद कम दूरी के गोदाम की मैपिंग संशोधित की गई थी। लेकिन कम दूरी की बजाय वाहन अधिक दूरी पर बिना मैपिंग के भंडारण के लिये भेजे जा रहे हैं। इसलिये कम दूरी पर भण्डारण कराकर सरकार के खजाने की चपत रोकी जावे।
इनका है खेल !
पंकज गुप्ता फर्म महादेव गूड्स कैरियर गेहूं उपार्जन सेक्टर पिछोर का परिवहन कर्ता है। जो कि शासन की आंखों में धूल झोंककर लंबी दूरी में परिवहन करना चाहता है। जबकि संतोष तायल के गोदाम कम दूरी पर है। शासन की नीति भी यही है की कम दूरी के गोदाम पहले भरे जाएं उसके बाद दूरी के गोदाम भरे जाते हैं। परन्तु पंकज गुप्ता, तायल के गोदाम की मैपिंग होने के बाद भी लंबी दूरी के गोदामों में परिवहन कर रहा है जिससे शासन का लाखों का नुकसान होगा और वह छल प्रपंच रचकर किसी भी तरह लंबी दूरी में परिवहन कर रहा है। ऐसा संतोष तायल का कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें