शिवपुरी। हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले 20 कंस्ट्रेटर आज मेडिकल कॉलेज पहुंच गए जबकि 40 और पीछे जल्द आ रहे हैं। ये सभी राजमाता विजयाराजे डवलपमेंट ट्रस्ट के बैनरतले चेयरमैन मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली से भिजवाए हैं। गवलियर से इन्हें संदीप जैन की देखरेख में शिवपुरी भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज ने एक आइसोलेशन वार्ड इसी ऑक्सीजन सिलेंडर से तौयार हो रहा है। जल्द ही 40 ओर कंस्ट्रेटर शिवपुरी के लोगों की सांसें दौड़ाने आ रहे हैं। शिवपुरी जिले की अवाम की तरफ से महाराज आपको कोटि कोटि बधाई और आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें