शिवपुरी। सभी जानते हैं कि कैसे कोरोना से बचकर घर आया हूँ। एक पड़ोसी सुनीता जैन की कोरोना ने जान ले ली। पॉश विवेकानंद कॉलोनी इन दिनों हॉट स्पॉट बनी हुई है। चारो तरफ बेरिकेटिंग के बीच कोई 11 लोग पॉजिटिव हैं। खुद विपिन शुक्ला यानी मैँ स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। दरवाजे पर 25 सुअरों की फ़ौज ने हर पल खतरा बढ़ा दिया है। सिंह गर्जना करते ये सुअर हिंसक हो चले बच्चो के पीछे पड़ रहे हैं। सब्जी वाले ठेले को घेर लेते हैं। कृपया लोगों की जान बचाइए ओर आज ही इन सुअरों को ले जाइए। वर्ना अनहोनी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें