Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिले में आज ये सभी 27 आये पॉजिटिव, ग्वालियर वायपास और श्रीराम कोलोनी हॉट स्पॉट

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर के गवालियर वायपास ओर श्रीराम कोलोनी दोनों जगह पर रोज मरीज सामने आ रहे हैं। जिससे यह दोनों जगह हॉट स्पॉट नजर आ रही हैं। आज एंटीजन किट सहित 450 सेम्पल हुए। जिनमें 2 किट सहित कुल 27 पॉजिटिव आए हैं।  
जो लोग पॉजिटिव आये
उनमें प्रियंका मेहरा विनोद कुमार खरई, सिद्धार्थ राजीव पुरानी शिवपुरी, ऋषिकेश मदनलाल खण्डेलवाल, नीमा खण्डेलवाल रिषकेश श्री राम कोलोनी, आदित्य धाकड़ बलबीर ग्वालियर वायपास, सलोनी राठौर सुनील नवग्रह मन्दिर, राजेन्द्र साहू घनश्याम दास बाबू क्वार्टर, कमलेश वर्मा प्रदीप करौंदी, रामकुमार राठौर भागीरथ कमलागंज, सपना धाकड़ वीरेंद्र 18 बटालियन, शिवम शर्मा ओमप्रकाश जवाहर कोलोनी, मुकेश गुर्जर रामस्वरूप शिव कोलोनी, आनंद कुशवाह मोहन गवलियर वायपास, व्रन्दावन सुंदरलाल वार्ड 10 खनियाधाना, ऋतु शर्मा राधाबल्लभ, राधाबल्लभ  रमेश चंद बैराड़, नीलम अरविंद सुरवाया, शुभम जैन प्रमोद कोर्ट रोड, तेज पाल सिंह पर्वत सिंह कृष्णविहार, कुलदीप कुशवाह पदम् सिंह गवलियर वायपास, प्रिंस परमार बागवान राघवेंद्र नगर, रजनी कुश्ववाह बल्ले दौड़ा पोहरी, मंनोज सेन राठेलाल जुगरा कोलोनी, प्रकाश कुशवाह भारोश श्री राम कोलोनी, फुलबति धाकड़ रामभरत ठर्रा शिवपुरी के नाम शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129