शिवपुरी। आखिर ऐतिहासिक शिवपुरी ने फिर मिसाल कायम कर डाली। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अगुआई में शुरू हुई कोरोना की जंग में जब कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल ने ऑक्सीजन के स्थाई निदान की मंशा से हवा से ऑक्सीजन मशीन बनाने के उपकरण जुटाने कहा तो समीर गांधी ने पतवार थामकर वो अलख जगाई की देखते ही देखते नगर के युवा 27 लोग आगे आ गए। उन्होंने यह उपकरण कीमत करीब 40 हजार प्रति उपकरण देने की रजामंदी दे दी है। कुछ लोगों ने बिना नाम के काम किया तो कुछ ने एक ही परिवार से अलग फर्म या संस्था की तरफ से यह मशीन देने का एलान किया है। मामा का धमाका डॉट कॉम टीम की तरफ से इन सभी 27 लोगों का स्वागत, वंदन, अभिनंदन। आइये मिलिये ये हैं, हीरोज।
“concentrator- दान दाता “
1. श्री समीर जी गांधी
2. श्री राजेश जैन राजू जी "प्रेम स्वीट्स"
3. सब्जी मंडी एकता विकास कल्याण समिति (इरशाद जी)
4. श्री गुरुद्वारा कमेटी
5. श्री अरविंद जी दीवान साहव
6. गुप्त नाम
7, श्री अक्षय सिंह जी "कलेक्टर"
8. श्री राजेश जी चंदेल "पुलिस अधीक्षक"
9. श्री मनीष जी हरियानी एवं मनीष जी सांखला
10. श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट ( श्री दीवान साहब )
11. श्री अमन जी गोयल
12. श्री सचिन जी जैन "पत्ते वाले"
13. श्री मुकेश जी जैन पेट्रोल पम्प
14. श्री अमित जी "T.I महोदय"
15. श्री अमित जी गुप्ता रामराजा विवाह घर & गुप्ता टाइल्स मार्वल
16. श्री अलोक जी इंदोरिया, श्री राजेंद्र जी गुप्ता"बाँके बिहारी ब्रोकर"
17. श्री राधेश्याम जी (सांवल दास गुप्ता)
18. श्री राजकुमार जी "मंगल मसाले"
19. श्री संकेत जी (पी पी ज्वेलर्स)
20. श्री निर्मल जी गुप्ता "बैराड वाले"
21. श्री गगन जी अरोरा एवं चिराग अरोरा
22. रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन, शिवपुरी
23. आर्य समाज शिवपुरी
24. लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष राकेश जैन ( प्रेमस्वीट्स)
सचिव सोरभ सांखला
25. लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्षा सीमा गोयल एवं सचिव प्रियंका भार्गव
26.सर्वेश अरोरा जी
27. श्री अनिल खटिक़ जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें