शिवपुरी। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी तेजमल सांखला ने बीतेरोज अपने नाती प्रयांस जैन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को आम नागरिकों व पुलिसकर्मियों के लिए वितरण करने हेतु लगभग दो हजार मास्क उपलब्ध कराए, इस दौरान एसपी श्री चंदेल व प्रयांस जैन के अलाबा एएसपी प्रवीण भूरिया, रितेश सांखला, विपिन सांखला उपस्थित रहे, एसपी और एएसपी ने प्रयांस को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान रितेश व विपिन सांखला ने सयुक्त रूप से कहा कि कोरोना काल में वह पुलिस प्रशासन के लिए आगे भी मास्क उपलब्ध कराएंगे साथ ही अन्य सहयोग के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें