शिवपुरी। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले ओर राजा मुन्ना मान जाओ जैसी अपील का जब असर नहीं हुआ तो कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल रौद्र रूप में आ गए। आज दिन भर से नगर में धमचक मची हुई है। 3 दुकानों पर ताले डाल दिये गए जबकि 42 लोगों को खुली जेल भेज दिया गया। इधर 121 लोग बिना मास्क मिले तो लगभग 17 हजार से ज्यादा एसडीएम अरविंद वाजपेयी की टीम ने बसूल डाले।
ये तीन दुकान हुई सील
नगर की कोर्ट स्थित एक स्टेशनरी, गवलियर शूटिंग, एक जनरल स्टोर पर भीड़ के चलते तालाबंदी हो गई। सम्भल जाओ कल आपकी बारी न आ जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें