Responsive Ad Slot

Latest

latest

'ग्रेट हेमन्त' '3 घण्टे में बना डाला' 'माधवचोक पर गरीबों के लिए' '50 कोरनटाईन पलंग' का 'अस्पताल'

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- हर चीज भी देंगे हेमंत अपनी तरफ से
- कलक्टर अक्षय और एसपी राजेश के एक इशारे पर युवा तुर्क ने लिख दी एक और कहानी
शिवपुरी। खुदा दौलत तो कई लोगो को देता है लेकिन जज्बा या कहिये दिल नहीं देता। नोट सड़ते रहते हैं और इंसान कीड़े मकोड़े की तरह गुमनामी का जीवन जीकर चल निकलते हैं। लेकिन कुछ लोग क्रांतिवीर की तरह इसी शहर में हैं। जिन्हें इंसानियत की बात पलक झपकते समझ आ जाती है। ऐसे ही युवा हेमन्त ओझा सांसद प्रतिनिधि हैं जिन पर नगर के लोगों को नाज है। आज उन्होंने जो काम किया उसे देखकर आप भी उनके फेन हो जाएंगे। दरअसल कलक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश चन्देल जो कोरोना से लोगों के जीवन को बचाने रात को सो भी नहीं रहे। दोनों ने हेमन्त ओझा से कहा कि नगर के ऐसे गरीब जिनके घर मे महज एक दो कमरे हैं और सदस्य ज्यादा। वे एक सदस्य के पॉजिटिव होने से परिवार को भी चपेट में लेने मजबूर हैं। हेमन्त दोनों के साथ निकल पड़े। दोपहर जो नगर के माधव चोक स्थित सरकारी छात्रावास का मुआयना किया और जैसे ही सभी को जगह पसंद आई। मात्र तीन घण्टे के अंदर हेमन्त की टीम ने पलंग, बिस्तर से लेकर साबुन, तेल और खाने पीने के सभी इंतजाम से लैस 50 व्यक्तियों का कोरनटाईन अस्पताल तैयात कर डाला। उन्होंने शाम होने के पहले कलक्टर से कहा कि मरीज भिजवाना शुरू कीजिये। बता दें कि यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हर सुविधा हेमन्त ओझा की तरफ से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान बीआरसी अंगद सिंह तोमर हेमन्त के साथ रहे और व्यवस्था को मूर्तरूप दिलाने में मदद की। 
यह बोले हेमंत
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता, सांसद प्रतिनिधि एवं जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी जिला वेक्सिनेशन प्रभारी हेमंत ओझा द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मरीजों की सेवा हेतु 50 बिस्तर कोबिड सेटर माधव चौक कैंपस में तैयार करवाया है। हेमंत ओझा कहते हैं कि कोविड सेंटर पर समस्त प्रकार का व्यय उनके द्वारा किया जावेगा। जिसमें कोरोना पीड़ित मरीजों के भोजन की व्यवस्था, उनके लिए बिस्तर तथा समस्त प्रकार की सामग्री प्रदाय की जाएगी। हेमंत ने कहा कि कोविड काल की विकट परिस्थितियों को देखते हुए मेरे मन में यह इच्छा जागृत हुई की इस विकराल घड़ी में मैं भी जनता के काम आ सकूं इसलिए मेरे द्वारा यह सेंटर तैयार करवाया गया है जिसमें समस्त व्यवस्थाएं मेरे द्वारा दी जावेगी।
रमेश जी आये याद
हेमन्त की तर्ज पर बदरवास में जैकिट व्यवसाई रमेश चन्द्र अग्रवाल ने भी 50 बिस्तर का कोरनटाईन सेंटर बनाकर प्रशासन को दिया है जिसकी सारी जिमेदारी खुद रमेश जी ने हेमन्त की तर्ज पर खुद ली है। दोनों को मामा का धमाका टीम की तरफ से दिलो जान से सलाम। 
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129