कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शिवपुरी। कोरोना के चलते शिवपुरी जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू बढ़ाए जाने के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शासन के एक आदेश का पालन करते हुए जिले भर में होने वाले सभी विवाह समारोह निरस्त करने का आदेश दिया है। पुष्टि एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने की है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक दी गई सभी अनुमतियां निरस्त की जा चुकी हैं। यह निर्णय शासन के आदेश के बाद लिया गया है। आशंका जताई जा रही थी कि शादी विवाह के दौरान लोगों को नियंत्रित करना मुश्किल होता। जबकि प्रशासन मिलकर भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाता। ऐसी स्थिति में यह कठोर निर्णय लिया गया है। विवाह की अनुमतियां निरस्त हो जाने से जिन घरों में विवाह कार्यक्रम आयोजित होने थे, वह लोग चिंताग्रस्त हो गए हैं। एसडीएम वाजपेयी ने बताया है कि इस आदेश को सख्ती से पालन कराया जाएगा। अगर कहीं पर भी विवाह समारोह आयोजित होता पाया गया तो आयोजको पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें