- मंत्री यशोधरा जुटीं बेहतर दाम पर जल्द मशीन दिलाने
शिवपुरी। रहें न रहें हम, महका करेंगे, बन के हवा...देखा, सुना तो है कुछ लोग जीते जी ऐसा काम कर जाते हैं कि जब वे दुनिया से जाते हैं तब भी उनके नाम फिजा में महका करते हैं। धरती पर दान दाताओं की भी कमी नहीं यह नगर के युवाओ, बड़ो ने साबित कर दिया है। जिले के कुछ ऐसे नाम कोरोना ने स्वर्ण अक्षरों में लिख डाले हैं कि जीवन भर उन्हें भुलाया न जा सकेगा। इनमें जिले के ही अमित जैसे पुलिस अधिकारी शामिल हैं तो कलक्टर अक्षय, एसपी राजेश, सीईओ एचपी वर्मा जैसे कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल हैं जो यहां के रहने वाले नहीं लेकिन फिर भी जिले की जान के लिये फिक्रमंद हैं। कहते हैं कारवां किसी के पताका थामने के बाद बनता है सो इस अभियान में पलक झपकते कोई भी बड़ा कदम उठाने में समीर गांधी, राजू जैन प्रेम स्वीट, सब्जी मंडी अध्यक्ष इरशाद राइन बेहद तेजी से आगे आ खड़े हुए हैं। पीछे, उन्हीं की प्रेरणा से कारवां तैयार हो चुका है। एक एक इंसान की जान बचाने नगर की युवा तरुणाई आगे आ खड़ी हुई है। हेमन्त ओझा जैसे युवा तुर्क भी हैं जिन्होंने उफ तक नहीं कि ओर कल 3 घण्टे में 50 पलंग का अस्पताल खड़ा कर डाला। व्यवस्थाएं खुद के जिमे ली हैं। हम बात कर रहे हैं हवा से ऑक्सीजन बनाने की तो अब तक 40 रणवीर सामने आ चुके हैं। मंत्री यशोधरा राजे, कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल की होंसला अफजाई और युवाओ का दम से जुट जाना बड़ी बात है।
ध्यान से देखिये इन 40 नाम को जिन्होंने कुछ पल लगाए ओर मुक्त कंठ से दान की झड़ी लग गई।
ये हैं वो जिन पर हमको नाज है। “concentrator- दान दाता"
1. श्री समीर जी गांधी
2. श्री राजेश जैन राजू जी "प्रेम स्वीट्स"
3. सब्जी मंडी एकता विकास कल्याण समिति (इरशाद जी)
4. श्री गुरुद्वारा कमेटी
5. श्री अरविंद जी दीवान साहव
6. गुप्त नाम
7. श्री अक्षय सिंह जी "कलेक्टर अक्षय"
8. श्री राजेश जी चंदेल "पुलिस अधीक्षक"
9. श्री मनीष जी हरियानी एवं मनीष जी सांखला
10. श्री विष्णु मंदिर ट्रस्ट ( श्री दीवान साहब )
11. श्री अमन जी गोयल
12. श्री सचिन जी जैन "पत्ते वाले"
13. श्री मुकेश जी जैन पेट्रोल पम्प
14. श्री अमित भदौरिया "T.I" करैरा
15. श्री अमित जी गुप्ता रामराजा विवाह घर & गुप्ता टाइल्स मार्वल
16. श्री अलोक जी इंदोरिया, श्री राजेंद्र जी गुप्ता "बाँके बिहारी ब्रोकर"
17. श्री राधेश्याम जी (सांवल दास गुप्ता)
18. श्री राजकुमार जी "मंगल मसाले"
19. श्री संकेत जी (पी पी ज्वेलर्स)
20. श्री निर्मल जी गुप्ता "बैराड वाले"
21. श्री गगन जी अरोरा एवं चिराग अरोरा
22. रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन, शिवपुरी
23. आर्य समाज शिवपुरी
24. लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष राकेश जैन ( प्रेमस्वीट्स)
सचिव सोरभ सांखला
25. लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्षा सीमा गोयल एवं सचिव प्रियंका भार्गव
26.सर्वेश अरोरा जी
27. श्री अनिल खटिक़ जी
28. श्री राजकुमार जी जैन ( जड़ी बूटी ) परिवार
29. Heartfulness institute
30 किराना व्यापार संघ
31 केमिस्ट एसोसियेसन
32. परिवार परामर्श केंद्र
33. C A association
34. श्री एचपी वर्मा जी ceo जिला पंचायत
35. जैन मिलन ओर महिला जैन मिलन
36. टूरिज्म developer Shivpuri
37. श्री जय प्रकाश जैन
स्वराज tractor
38. जीवन ज्योति चर्च
39. पुलिस विभाग शिवपुरी
40. श्री अशोक ठाकुर sps
-
कल समीर से हुआ मंत्री सिंधिया का ये संवाद
आज का दिन बहुत भाग्यशाली है
आज कंसंट्रेटर की अवेलेबिलिटी को लेकर श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वयमेव मुझे कॉल करके कहा कि मुझे पता चला है कि आप लोग कंसंट्रेटर के लिए दो-तीन दिन से बहुत मेहनत कर रहे हैं मुझे बताइए कि क्या आप को मिल रहे हैं या नहीं मिल रहा है और यह वह पहले से ही जानती थी कि हमें यह परेशानी बहुत आ रही है कि हम भारत भर से कहीं से भी यह कंसंट्रेटर नहीं खरीद पा रहे हैं तो पहले से ही उन्होंने इसका इंतजाम कर लिया था और श्री आकाश त्रिपाठी जी आईएएस बात करके जो कि मध्य प्रदेश सरकार की इस कार्य को देखते हैं जहां से मध्यप्रदेश शासन खरीदना है उनके नंबर मुझे भेजें और उन लोगों से भी कहा कि कैसे भी हो मेरी शिवपुरी की जनता को यह कंसंट्रेटर मिलना चाहिए , ईश्वर की कृपा और श्रीमंत का आशीर्वाद बना रहेगा तो हम जल्दी ही अपनी इच्छा अनुसार संख्या में कंसंट्रेटर प्राप्त कर पाएंगे आश्चर्य होता है कि कैसे उन्हें पता चला कि हम यहां इस मुसीबत से जूझ रहे हैं उसका हल भी ढूंढ लिया और हमारी मुश्किल आसान करने के लिए हमारे समक्ष आसानी से रख भी दिया
लेकिन मैं आपको सबसे बड़ी बात बताना तो भूल ही गया श्रीमंत ने मुझसे कहा समीर क्या जरूरत थी इतनी मेहनत करने की मुझसे तो कहते अम्मा महाराज के नाम से जो ट्रस्ट उन्होंने बनाया है वह सारी व्यवस्था कर देता
मैं अभिभूत हो गया
उन्होंने जो भी बात की मेरी आंखों में आंसू थे दिल में श्रद्धा और हाथ नमन के लिए जुड़े हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें