मड़ीखेड़ा की लाइन तो बिछी पर नहीं हुए कनेक्शन
शिवपुरी। नगर के फिजिकल इलाके में मोहनी सागर कोलोनी स्थित है। यहां मंत्री सुरेश राठखेड़ा के लिए सी बंगला एलॉट है जबकि 400 भवनों में तमाम अधिकारी कर्मचारी निवासरत हैं जिन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। यहां मड़ीखेड़ा की लाइन तो बिछा दी गई लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया। जिससे लोगो को टैंकर डलवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यहां मंत्री बंगले के अलावा 6 ई टाइप क्वार्टर है जिनमें डॉक्टर, जज व अन्य अधिकारी निवास करते हैं। 45 एफ टाइप आवास में पुलिस अधिकारी, बिजली कम्पनी, सिचाई विभाग के अधिकारी रहते हैं। 104 जी, 104 एच, 88 आई टाइप के क्वार्टर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहते हैं। जिनमें लोनिवि, पीएचई, राजस्व आयुर्वेद शिक्षा विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निवासरत हैं। कॉलोनी के निवासी प्रीतम सिंह, एमएल राठौर, जेके श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र गुर्जर, रविश भटनागर, अनिल कुलश्रेष्ठ, टीकाराम गौर, पीडी सुरंगें, रवि रैकवार, एमएल शाक्य, बीएल गोयल, धीरज राज वर्मा, मनोहर बौराते, जीएल बैरागी, कमल सक्सेना, प्रदीप बैस आदि ने बताया की उन्हें पानी की परेशानी हो रही है।
104 करोड़ फूंके ठीक से किर्यान्वयन नहीं
मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना पर जिले में 104 करोड़ फूक डाले गए लेकिन बेहतर किर्यान्वयन न होने के फेर में लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा। कहीं लाइन ही नहीं बिछी तो कहीं कनेक्शन ही नहीं दिया गया।
पोहरी चौराहे पर चला फाउंटेन
लापरवाही का नतीजा कहँगे की पोहरी चौराहे पर कल लाइन फुट गई। फब्बारे किसी फाउंटेन की सूरत में निकलते रहे। यह उन सैकड़ों लोगों के लिहाज से ठीक बात नहीं जिन लोगों को रात दिन पानी के लिये भटकना पड़ रहा है।
टीम बने हो पूछताछ फिर निकले हल
नपा प्रशासक कलक्टर अक्षय कुमार से लोगों ने मांग की है कि योजना के ठीक से किर्यान्वयन के लिये नगर के जागरूक लोगों की मदद ली जाए। जो नलकुपो, ग्वालियर वायपास के हाइडेन्ट से लेकर पानी उपलब्ध वाली जगहों पर जाकर उन लोगों से बात करें जो ऑटो, हाथ ठेले, साइकिल आदि पर पानी की कटियाँ लेकर आते हैं। यह लोग कहाँ, जिस वार्ड के हैं और मड़ीखेड़ा का क्या स्टेटस है परखा जावे। लाइन बिछी नही या कनेक्शन नहीं यह देखा जाए।
पुराना बकाया भी टंटे की जड़
नगर के कई इलाकों में नल की लाइन नए सिरे से बिछाकर टेस्टिंग हो चुकी। लेकिन कई लोग पुराने बकाया की अधिकता को लेकर राशि जमा नहीं कर पा रहे। कई सालों के हजारों बकाया के चलते वे जमा नहीं कर पा रहे नतीजे में नया कनेक्शन नहीं मिल पा रहा इसका कोई ठोस हल निकाला जाए। ऐसे सैकड़ो लोग चक्कर लगाने मजबूर हैं पर कोई हल नहीं निकल रहा। ऐसे लोगों में ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोग हैं।
कड़ाई से दिये जायें नए कनेक्शन,
नगर के लगभग इलाको में मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाई जा चुकी फिर भी लोग कनेक्शन नहीं ले रहे उन पर कड़ाई से कनेक्शन लेने का दवाव बनाया जाना चाहिये। कोई ठोस कार्रवाई भी की जाना उचित है।
लोग भी आगे आएं करें सहयोग
नगर के लोग भी मड़ीखेड़ा को लेकर आगे आएं। बता दें कि भले ही मेन लाइन थिगड़े वाली पँचर लाइन है। लेकिन मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और तत्कालीन कलक्टर ओपी श्रीवास्तव की इक्छा शक्ति के चलते पानी नगर में आ गया। लगातार सप्लाई हो रही है। जहां लोगों को पूरे प्रेशर से पानी मिल रहा है इसलिये आप सभी सहयोग करते हुए जल्द कनेक्शन लें। नगर हमारा है इसे अपना समझकर आगे आये। अकेले रोने झिकने से काम नहीं चलने वाला। आपको लापरवाही दिखे, कमी नजर आए तो मामा का धमाका डॉट कॉम की मदद लें। हम सदैव बनेंगे आपकी आवाज। बेशक अधिकारियों को पटना की लगें लेकिन हम अपना अंदाज नहीं बदलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें