Responsive Ad Slot

Latest

अटकी रिपोर्ट जो आई उनमें ये सभी आये 41 पॉजिटिव, 11 आइटीबीपी करैरा

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आज जिले में 41 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमें 11 आईटीबीपी करैरा के जवान भी शामिल हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 221 हो गई है।
 जो पॉजिटिव आये उनमें 
महक रॉय राजेन्द्र दीनारा, मनीषा गुप्ता उमेश दीनारा, राकेश भार्गव गौरीशंकर भार्गव पिछोर, राकेश कुशवाह भजनलाल पिछोर, माधुरी असीम कोर्ट रोड, योगेश परिहार सुरेश कृष्णपुरम, मेघा झा गणेश झाँसी तिराहा, विवेक शर्मा नकटू मधुवन कोलोनी, कमलकिशोर गुप्ता अयोध्या प्रसाद वार्ड 9 करैरा, प्राची भारद्वाज गुरुदत्त शर्मा एसडीओपी कार्यालय करैरा, आईटीबीपी करैरा 11, भारती जैन रोहित विष्णु मंदिर के पीछे, मोहनप्रसाद रामप्रसाद बदरवास, अंशुल बंटी रजक, बंटी मथुरा बदरवास, मुन्ना मुरारी मोंगिया कांकर, अचला सौरभ कुमार वन बिहार कोलोनी, माधव सिंह भदौरिया शंकर चिंताहरण के पास, सौरभ आरके बाथम वन विहार, विजय अमरलाल राठौर सोनिपुरा पोहरी, नीरज नक्तुराम किरार चकराना पोहरी, वरुण अग्रवाल संजय एसबीआई विष्णु मंदिर, घनश्याम श्रीवास्तव रामगोपाल, देवी श्रीवास्तव घनश्याम बारई, रामसेवक वर्मा जीएस वर्मा सिधेशवर कोलोनी, राजकुमारी दुबे प्रेमनारायण शिव कोलोनी वार्ड 10, अनामिका वीरेंद्र मुङोतिया, अनुष्का वीरेंद्र मुङोतिया माधव विहार कोलोनी, परमाल पीएस दांगी खेड़ापति कोलोनी, दीपक नारायण राठौर देहात थाने के पास पॉजिटिव आये हैं।
रिपोर्ट अटकी
इधर जिन युवाओ का शनिवार और रविवार का ट्रेन के लिए आरक्षण है। शुक्रवार को सैंपल देने के बाद भी उनकी शनिवार को रिपोर्ट नहीं आई। इससे उनकी ट्रेन  छूट गई। राजस्थान में हाइकोर्ट स्टेनोग्राफर की परीक्षा है। राजस्थान में दाखिल होने के लिए कोरोना की निगेविट रिपोर्ट आवश्यक है। इसी तरह अन्य कई लोग समय पर रिपोर्ट न आने से परेशान रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129