40 किमी पहुंचना था गेहूं, 5 दिन बाद भी नहीं पहुंचे ट्रक
- मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के अधिकारी नींद में
-निविदा शर्तों के अनुसार 48 घंटे में माल पहुंचाने का है प्रावधान
- मिली भगत से सरकार के खजाने को लगा रहे चपत
शिवपुरी। दो दिन पहले ही हमने एक बड़े घोटाले की तरफ इशारा किया था। पास के गोदाम पर 2 रुपये भाड़े की जगह 15 रुपये चुकता कर कई किमी दूर सरकारी खरीद केंद्र का गेहूं भेजने की जानकारी दी थी। साफ है कि पिछोर, खनियाधाना में गड़बड़ी सामने आ रही है। आज एक और बड़े मामले को हम लेकर आये हैं। जिस पर कलक्टर अक्षय सिंह को तुरंत संज्ञान लेना होगा। जो अधिकारी उनके कोविड जंग को कमजोर करते हुए खरीदी में गड़बड़ी कर रहे हैं। उन्हें घर बिठाने की दरकार है। बता दें कि 5 दिन पहले एक साथ 9 ट्रक 45.52 लाख का सरकारी गेहूं लेकर सोसायटी से चालान कटवाकर रवाना किए गये थे, लेकिन 5 दिन बाद भी 40 किमी दूर गोदाम तक यह ट्रक नहीं पहुंचे हैं। जबकि निविदा शर्तों के तहत 48 घंटे में माल पहुंचाना जरूरी है। यानी 24 अप्रैल को 1040 क्विंटल और 27 अप्रैल को 1250 क्विंटल गेहूं परिवहन के लिए ट्रांसपोर्टर को दिया गया था। यह गेहूं समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जा रहा है। इसी गेहूं के परिवहन में गड़बड़ी सामने आ रही है। खरीदी केंद्रों से सोसायटियों ने चालान काटकर जिन 9 ट्रकों को गोदाम भेजा, वह ट्रक संबंधित गोदाम पहुंचे ही नहीं हैं। इसलिए 45.52 लाख रुपए कीमत का गेहूं लापता है। इधर एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार
1- 24 अप्रैल को दो सोसायटियों ने चालान काटकर जिन 4 ट्रकों में 1040 क्विंटल गेहूं 40 किमी दूर स्थित सीमा वेयर हाउस भेजा था यह गेहूं 5 दिन बाद भी गोदाम पर नहीं पहुंचा जबकि निविदा शर्तों के तहत 48 घंटे में माल पहुंचाने का प्रावधान है। यह जिम्मेदारी संबंधित ट्रांसपोर्टर की है।
2 - इसी तरह 27 अप्रैल काे पांच ट्रकों से 1250 क्विंटल गेहूं फिर से दूसरे गोदाम रितु वेयर हाउस के लिए भेजा है, लेकिन उक्त ट्रक यहां भी नहीं पहुंचे हैं। मामले में बड़े फर्जीवाड़े की आशंका है।
5 दिन से चार ट्रक गायब, गोदाम संचालक बोला- नहीं आया माल
सेवा सहकारी संस्था खनियाधाना द्वारा चालान क्रमांक 70040 से 190 क्विंटल गेहूं ट्रक क्रमांक एमपी07 एचबी2541 और दूसरे चालान क्रमांक 70038 से 300 क्विंटल गेहूं सीमा वेयर हाउस के लिए भेजा था।
इसी तरह सेवा सहकारी संस्था झालौनी पिपरा द्वारा चालान क्रमांक 500022 से 250 क्विंटल गेहूं ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 7877 व दूसरे चालान क्रमांक 500020 से 300 क्विंटल गेहूं ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 7743 सीमा वेयर हाउस भेज था। चारों ट्रक उक्त गोदाम पर आज तक नहीं पहुंचे हैं। गोदाम संचालक का कहना है कि ट्रांसपोर्टर उक्त चारों ट्रक हमारे गोदाम पर माल लेकर नहीं आये। जबकि सेवा सहकारी संस्था गूडर से ट्रक क्रमांक पीबी10 डीसी 2513 का चालान क्रमांक 521050530051, ट्रक क्रमांक पीबी 46 जे 0770 का चालान क्रमांक 521050530052, ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2529 का चालान क्रमांक 521050530053, ट्रक क्रमांक एच आर 38 डब्ल्यु 7228 का चालान क्रमांक 521050530054 और ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 0099 का चालान क्रमांक 521050530055 काटा गया है। गूडर से गोदाम की दूरी महज 40 किमी है। फिर भी ट्रक गोदाम तक नहीं पहुंचे।
हम दिखवाएंगे, यह है जबाव
ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी है कि वह चालान काटे जाने के बाद तय गोदाम पर ही माल लेकर पहुंचे। उक्त नौ ट्रकों का माला आखिर कहां गया, इसकी हम जांच कराएंगे। यदि कोई गड़बड़ी है तो हम इसे दिखवाएंगे। -एसएन माहेश्वरी, जिला प्रबंधक, मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन जिला शिवपुरी

Kanch lambi na ho tyrant action lena jada achcha hoha
जवाब देंहटाएं