शिवपुरी। लगातार दूसरे साल 50 और 100 लोगों की इजाजत के निर्णय ने नगर के टेंट, विवाह घर, बेंड, क्रॉकरी आदि सभी वे लोग जो एक विवाह संपन्न कराने में जुड़े हुए हैं। आज शनिवार को पोलोग्राउंड पर जमा हुए। करीब एक सैकड़ा व्यवसाइयों ने कलक्टर से शादी के लिये मैरिज होल की छमता के लिहाज से खुले बगीचे में 500 लोगो तक अनुमति मांगी है। यह भी कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे। जबकि होल में 50 से 100 लोगों की अनुमति व्यवहारिक नहीं है। इसलिये खुले की अनुमति दी जाए।
मकान ओर शादी
ज्ञापन देने गए करीब एक सैंकड़ा से अधिक लोगों ने कहा कि देश के लोग दो सपने लेकर जीते हैं। एक मकान हो दूसरा शादी लेकिन शादी पर रोक से जहां हमारा व्यवसाय चौपट हो रहा है वहीं लोग भी परेशान हैं। कई अन्य तर्क अनुमति के लिये विवाह घर संचालकों ने दिये। ज्ञापन एडीएम आरएस बालोदिया को दिया गया। उचित हल का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें