जय हो महाराज आपकी
ग्वालियर। में कोरोना मरीज़ों के इलाज के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की आवश्यकता को महसूस करते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ग्वालियर में DRDO के माध्यम से एक 500 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त Covid Hospital शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं, इस पर काफ़ी त्वरित गति से काम चल रहा है।
इसके लिए कल राज्यसभा सांसद श्रीमन्त महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह जी माननीय रक्षा मंत्री व श्री सतीश रेड्डी DRDO प्रमुख से बात की थी।
DRDE प्रमुख ग्वालियर को इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश
DRDO मुख्यालय नई दिल्ली से प्राप्त हो गए हैं। कल ग्वालियर DRDE की टीम स्थानीय ज़िला प्रशासन के साथ इस सम्बंध में मीटिंग करके व स्थल चयन करके आवश्यक प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेज देगी। उम्मीद है यह अत्याधुनिक कोविड हॉस्पिटल शीघ्र ही यह अगले १५-२० दिन में शुरू हो जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत अधिक मदद मिल सकेगी। विजय शर्मा शिवपुरी मध्य प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें