शिवपुरी। नगर की पॉश कॉलोनी में शामिल राघवेंद्र नगर की सड़कों पर इन दिनों अंधेरा पसरा है। लोगों को निजी गार्ड तैनात करना पड़ रहे हैं। इस कॉलोनी में बड़ी वारदात होती रही हैं। ऐसे में नपा की तरफ लोग टकटकी लगाए देख रहे हैं। बता दें कि राघवेंद्र नगर में लगभग 40 से 50 बिजली के खंभे हैं जिनमें से मुश्किल से 4 या 6 खंभों पर रात को स्ट्रीट लाइट जलती है शेष खंभों पर बल्ब या ट्यूबलाइट तो लगे हैं लेकिन लगभग 6 या 7 माह से बंद हैं, अंधेरा पड़ा रहता है। इस कारण कुछ रहवासियों को अपना निजी गार्ड रखना पड़ रहा है । कोठी के गेट के खंबे पर तो लगभग 1 वर्ष से स्ट्रीट लाइट बंद है जबकि इस तिराहे पर ज्यादा आवागमन रहता है। इस व्यवस्था को नगर पालिका तत्काल ध्यान देकर लाइट ठीक कराए ऐसा लोगों का कहना है। अंधेरे का फायदा उठा कर चोर कभी भी चोरी की वारदात कर सकते हैं। यह डर भी लोगों के मन मे है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें