शिवपुरी। सरकार ने कोरोना योद्धा योजना के तहत कोरोना से जंग लड़ते मौत को गले लगाने वाले कर्मचारियों को 50 लाख देने कहा है। नगर के शिक्षक पंकज श्रीवास्तव भी बीएलओ कमलागंज थे। घर घर वेक्सिनेशन करवा रहे थे। उनकी इसी दौरान मौत हो गई है। शिक्षक सुशील अग्रवाल ने अपने शिक्षक संघ की तरफ पंकज के परिवार को 50 लाख देने की मांग कलक्टर अक्षय से की है।

Bilkul jayaz mang ki hai. Shushil si aur Mama ka dhamaka ka Dhanyvad
जवाब देंहटाएं