Responsive Ad Slot

Latest

latest

शहर के प्रमुख स्थानों पर लग रहे हैं वाटर कूलर, 6वें वाटर कूलर का हुआ शुभारंभ

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति की प्रेरणा से समाजसेवी लगवा रहे हैं वाटर कूलर 
शिवपुरी। इस बार ग्रीष्म ऋतु में शहर के प्रमुख मार्गो पर नागरिकों को वाटर कूलर से शुद्ध और शीतल पेयजल सुलभ होगा। इसी कड़ी में अभी तक 6 वाटर कूलरों का शुभारंभ हो चुका है। आज समाजसेवी अनिल खटीक ने  ग्वालियर वायपास पर वाटर कूलर स्थापित किया। जिसके शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, बाल कल्याण समिति के चैयरमेन डॉ. अजय खैमरिया, पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा, अनिल खटीक, अरूण खटीक, राजकुमार रघुवंशी, रंजीत गुप्ता, अशोक कोचेटा, डॉ. सीपी गोयल, कैलाश अग्रवाल, अजय बंसल, अजय बोरवणकर, पारस  जैन, उमेश  जैन, शरद जावडेकर, योगेश  जैमिनी, अनिल त्रिपाठी, ओपी बाथम और दीपक कुशवाह सहित अनेक गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित थे। वाटर कूलर ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति की प्रेरणा से समाजसेवी संस्थाएं और दानवीर लोग स्थापित करा रहे हैं। अभी तक 11 वाटर कूलर लगाने की घोषणा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने की है। वाटर कूलरों के लिए निशुल्क पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संभाला है। जिनके पारिवारिक सदस्य राजकुमार रघुवंशी के निर्देशन में प्रतिदिन वाटर कूलरों में पानी भरा जा रहा है। 
शहर के नागरिक जहां कहीं भी हो उन्हें गर्मी में शीतल पेयजल सुलभ हो सके। इस विचार से ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने मंगलम में समाजसेवियों की बैठक बुलाई। जिसमें श्री चौहान ने शहर में 22 प्रमुख स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर पहली बैठक में ही 11 वाटर कूलर लगाने की सहमति  समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने दी। सबसे पहले ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान ने पोहरी रोड पर चौहान प्याऊ के नाम से वाटर कूलर का शुभांरभ किया और इसके बाद न्यू ब्लॉक स्व. बाबूलाल बैराड़ वालों की स्मृति में उनके पारिवारिक सदस्य सुशील कुमार गोयल और एंकाश गोयल ने वाटर कूलर स्थापित कराया। जिसमें अजय राज शर्मा का विशेष योगदान रहा। तीसरे वाटर कूलर का शुभारंभ भारत विकास परिषद ने कमलागंज में किया और ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने अग्रसैन चौक पर वाटर कूलर स्थापित कराया। जिसका लाभ प्रतिदिन सैकडो नागरिक ले रहे हैं। पांचवे वाटर कूलर का शुभारंभ केमिस्ट एसोसिएशन ने अस्पताल चौराहे पर सीएमएचओ डॉ. अर्जुनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया। जिसमें श्री शर्मा ने केमिस्ट एसोसिएशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए। 6वें वाटर कूलर को समाजसेवी और बस संचालक अनिल खटीक ने ग्वालियर वायपास पर स्थापित किया है। जिसका विधि विधानपूर्वक पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किए गए और लोगों ने शीतल जल का आनंद लिया। ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने बताया कि जल्द ही अन्य प्रमुख स्थानों पर भी वाटर कूलर लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर वाटर कूलर स्थापित करवाने वाले समाजसेवी अनिल खटीक का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129